श्रेयस अय्यर की बहन ने डांस स्टेप से लूटी महफिल, धनश्री वर्मा समेत इन क्रिकेटर्स ने भी लुटाया प्यार

श्रेष्ठा अय्यर
श्रेष्ठा अय्यर की तस्वीर (photo credit: instagram/shresta002)

Shreyas Iyer Sister Shresta Iyer instagram video: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी जगह नहीं बना सके हैं। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं श्रेयस अय्यर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं।

सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फैंस भी हैं। श्रेष्ठा अय्यर खुद को एनिमल लवर भी बताती हैं। अय्यर का परिवार मुंबई में रहता है। लेकिन वह मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने काम को लेकर कई सारे फोटो पोस्ट किए हैं। श्रेयस अय्यर भी अपनी बहन के साथ कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। श्रेष्ठा और श्रेयस को कई बार साथ में मस्ती करते भी देखा गया है।

श्रेष्ठा ने डांस मूव्स से लूटी महफिल

श्रेयस अय्यर की बहन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। श्रेष्ठा अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों पर शेयर करती हैं। फैंस भी श्रेष्ठा की तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में श्रेष्ठा ने सोमवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्रेष्ठा अपने पार्टनर के साथ स्त्री 2 के खास गाने पर डांस कर रही हैं।

वहीं श्रेष्ठा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा (Dancing with this powerhouse of energy @danceastic_om) ऊर्जा के इस पावरहाउस के साथ डांस की यह कार्यशाला अगले स्तर की थी। श्रेष्ठा डांस को एनर्जी का पावरहाउस कहती हैं। फैंस भी श्रेष्ठा के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स ने लुटाया प्यार

वहीं श्रेष्ठा के इस डांस वीडियो पर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी प्यार लुटाया है। सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने श्रेष्ठा के इस वीडियो पर प्यार लुटाया है, वहीं भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी ने भी उनके वीडियो को लाइक किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now