श्रेयस अय्यर से पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों आये केएस भरत, अहम वजह आई सामने 

श्रेयस अय्यर को पीठ दर्द की समस्या हुई
श्रेयस अय्यर को पीठ दर्द की समस्या हुई

अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की पहली पारी जारी है लेकिन पहले चार विकेट गिरने के बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी तक बल्लेबाजी के लिए नहीं आये, जो आमतौर पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जब चेतेश्वर पुजारा आउट हुए, तब बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा आये। सभी को लगा कि यह शायद ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर्स को देखते हुए बदलाव किया गया है लेकिन चौथे दिन जडेजा के आउट होने के बाद भी अय्यर बल्लेबाजी को नहीं आये। उनकी जगह केएस भरत को भेजा गया। अब, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट प्रदान किया है। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,

श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अय्यर बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं। देखना होगा कि उनकी स्थिति कैसी रहती है।

श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरकर दूसरे टेस्ट में की थी वापसी

श्रेयस अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के स्क्वाड के सभी मुकाबलों के लिए शामिल किया गया था। हालाँकि, एनसीए की तरफ से उन्हें पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं घोषित किया गया था, इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था। दूसरे टेस्ट से पहले अय्यर को फिट घोषित कर दिया गया था और उन्होंने फिटनेस टेस्ट में खुद को साबित करते हुए वापसी की थी। हालाँकि, इस सीरीज की चार पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। उनके बल्ले से सिर्फ 42 रन ही आये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment