India C vs India D, 2nd Match : ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी को 4 विकेट से हरा दिया। इंडिया सी को जीत के लिए 233 रनों का टार्गेट मिला था और उन्होंने इस टार्गेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल 35 और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मानव सुथार 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
मानव सुथार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया डी ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर 9 और देवदत्त पडीक्कल खाता तक नहीं खोल पाए थे। अक्षर पटेल ने जरूर 86 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया सी की टीम भी 168 रन ही बना पाई थी। बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में इंडिया डी ने 236 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 और देवदत्त पडीक्कल ने 56 रनों की पारी खेली थी। रिकी भुई ने भी 44 रन बनाए थे। मानव सुथार ने इंडिया सी की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए।
ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने रखी जीत की नींव
इस तरह इंडिया सी को जीत के लिए 233 रनों का टार्गेट मिला। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 48 गेंद पर 46 रन बनाए। सुदर्शन ने 22 रनों की पारी खेली। इसके बाद आर्यन जुयाल और रजत पाटीदार ने पारी को संभाल लिया। आर्यन जुयाल ने 74 गेंद पर 47 रन बनाए। जबकि रजत पाटीदार ने 44 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम ने बेहद आसानी के साथ यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। सारांश जैन ने इंडिया डी की तरफ से 4 विकेट जरूर चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में कई सारे बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा और इसी वजह से इंडिया डी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।