श्रेयस अय्यर की टीम पर मंडराया हार का खतरा, तिलक वर्मा के शतक ने मुश्किल में डाला

तिलक वर्मा ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - @BCCIdomestic)
तिलक वर्मा ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - @BCCIdomestic)

India A vs India D, 3rd Match : दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी के ऊपर एक और हार का खतरा मंडरा रहा है। इंडिया डी ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर की टीम को जीत के लिए अभी भी 426 रनों की जरूरत है। ऐसे में टीम के ऊपर अब हार का खतरा बढ़ गया है। अगर उन्हें शिकस्त से बचना है तो फिर कल पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी करनी होगी।

इंडिया डी की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 183 रन बनाकर ही सिमट गई थी। देवदत्त पडीक्कल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाए थे। हालांकि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। इंडिया ए की तरफ से खलील अहमद और आकिब खान ने 3-3 विकेट चटकाए थे।

प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक

इसके जवाब में इंडिया ए ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की और 383 रन बना दिए। टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कप्तान मयंक अग्रवाल और प्रथम सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने 87 गेंद पर 8 चौके की मदद से 56 रन बनाए। प्रथम सिंह ने 189 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 193 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। निचले क्रम में शाश्वत रावत ने भी 88 गेंद पर 64 रन बनाए। इसी वजह से टीम 380 रन बनाने में कामयाब रही।

पहली पारी में इंडिया ए ने 290 रन बनाए थे और इस तरह इंडिया डी की टीम को जीत के लिए 488 रनों का टार्गेट मिला। हालांकि टीम ने 2 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद रिकी भुई 44 और यश दुबे 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now