ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेगा दिग्गज बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर अभी तक अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। इस वक्त वो एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। खबरों के मुताबिक बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उन्हें एनसीए में रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा गया था। इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर को बैक पेन की शिकायत थी और इसी वजह से वो नागपुर टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और अब संभावना जताई जा रही है कि वो दिल्ली टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे।

कहा जा रहा है कि वापसी के लिए जिस तरह से जडेजा को रणजी ट्रॉफी का मैच खेलकर अपनी फिटनेस को साबित करना पड़ा, उसी तरह से श्रेयस अय्यर को भी अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप के मुकाबले में खेलकर अय्यर अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं। ये मुकाबला 1 से 5 मार्च तक होगा।

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे - रिपोर्ट

वहीं जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें नहीं खिलाने का फैसला किया। वहीं अब खबर आ रही है कि वो वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now