भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इन दोनों खिलाड़ियों को भारत के भविष्य का कप्तान बताया है। गावस्कर के मुताबिक अगर इशान किशन टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो फिर वो भी एक दावेदार हो सकते हैं।
रोहित शर्मा इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट्स में इंडियन टीम के कप्तान हैं। इसके बाद लिमिटेड ओवर्स में हार्दिक पांड्या उप कप्तान हैं और टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि रहाणे को उप कप्तान बनाए जाने पर कुछ सवाल भी खड़े हुए हैं। आलोचकों के मुताबिक रहाणे को ये जिम्मेदारी देने के बजाय किसी युवा प्लेयर को उप कप्तान बनाना चाहिए था, ताकि भविष्य के लिए एक लीडर तैयार हो सके।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल कप्तानी के दावेदार हैं - सुनील गावस्कर
वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि भविष्य में शुभमन गिल और अक्षर पटेल भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "फ्यूचर में कप्तानी के लिए पहले दावेदार तो शुभमन गिल हैं और दूसरे दावेदार अक्षर पटेल हैं, क्योंकि वो हर एक मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। मेरी राय में ये दो कैंडिडेट हैं। अगर अन्य कोई प्लेयर है तो फिर इशान किशन हो सकते हैं लेकिन उसके लिए सबसे पहले उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी।'
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया है कि वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए। रवि शास्त्री के मुताबिक हार्दिक पांड्या फिटनेस की वजह से टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक पाएंगे और इसी वजह से उन्हें लिमिटेड ओवर्स की कमान सौंपी जानी चाहिए।