'शुभमन गिल सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी हैं',शतकीय पारी से फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर फैंस का रिएक्शन (Photo Credit_Getty, X/@iAmKhanLodhi)
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर फैंस का रिएक्शन (Photo Credit_Getty, X/@iAmKhanLodhi)

Fans Praises Shubman Gill Century: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। जिसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में ही खो दिया। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। जहां विराट कोहली ने 53 रन की कमबैक पारी खेली। तो वहीं शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जड़ा।

भारत ने खड़ा किया 356 रनों का स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी यूनिट पूरे रंग में दिखी। जहां शुभमन गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली। तो वहीं उनके बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म जारी रखी और 78 रन बनाए। आखिर में पिछले 2 मैच में जल्दी आउट होने वाले केएल राहुल ने भी बढ़िया पारी खेलते हुए 40 रन बनाए। और भारत के स्कोर को 350 के पार पहुंचाने में खास योगदान दिया।

टीम इंडिया की पारी के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन

टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर शतकवीर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की पारी को भी फैंस सलाम कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं भारत की बल्लेबाजी पर कैसा है फैंस का रिएक्शन।

(भारत ने अंतिम वनडे में इंग्लैंड के सामने 356 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर वे इसका सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेते हैं, तो वे 3-0 से सीरीज जीत लेंगे!)

(यदि आपने जनरेशन टैलेंट वाले शुभमन गिल की तुलना किसी युवा खिलाड़ी से की है तो मैं माफी चाहता हूं।)

("शुभमन गिल इस समय दुनिया के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी हैं। सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले, 25 की उम्र में 13 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले, फिर भी उन्हें बेवजह नफरत का सामना करना पड़ता है। वह इससे कहीं ज़्यादा प्रशंसा के हकदार हैं!)

(श्रेयस अय्यर - इस जनरेशन के सबसे वेल्यूएबल खिलाड़ी)

(इस समय वनडे फॉर्मेट में खेल की सबसे अच्छी समझ श्रेयस अय्यर को है। इसमें कोई संदेह नहीं है।

(शुभमन गिल का अहमदाबाद में शतक)

(अहमदाबाद का प्रिंस)

(लोग चर्चा कर रहे थे कि शुभमन गिल की जगह जायसवाल को चुना जाना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि जायसवाल शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें यह फॉर्मेट बहुत पसंद है)

(धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस आ रहा है)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications