Shubman Gill 7th ODI Hundred: अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टक्कर जारी है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और सीरीज में अपना लगातार तीसरा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाते हुए शतक जड़ दिया। पिछले दो वनडे में गिल शतक नहीं बना पाए थे और अर्धशतक बनाकर ही उन्हें निराश होना पड़ा था लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपनी पारी को तीन अंकों के स्कोर में तब्दील कर 17 महीनों से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया।
शुभमन गिल ने 95 गेंदों में पूरा किया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले शुभमन गिल की वनडे टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे और कहा जा रहा था कि उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए। अब इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। गिल ने नागपुर में 87 रनों की पारी खेली थी, वहीं कटक में 60 रन बनाए थे और अब तीसरे वनडे में शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 95 गेंदों का सहारा लिया और इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
गिल ने वनडे में काफी समय से शतक नहीं बनाया था। उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां आ रही थीं लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक से पहले आखिरी बार सैकड़ा सितम्बर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल की अच्छी फॉर्म भारत के लिए सकारात्मक चीज है।
अपने 50वें वनडे में बनाया खास कीर्तिमान
आज शुभमन गिल अपने करियर का 50वां वनडे खेल रहे हैं। इस दौरान पहले तो उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं अब शतक जड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी भारत के लिए अपना नाम कर ली है। वह भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने 50वें वनडे में शतक जमाया।