ICC Under 19 World Cup: देखिए कैसे एक किसान का बेटा कर रहा है अपने पिता का सपना पूरा

न्यूजीलैंड की धरती पर खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में राहुल द्रविड़ के द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। राहुल द्रविड़ की के युवा जाबांज इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक विजयी रहे हैं। भारतीय टीम ने एक भी मैच में शिकस्त को आस पास भी भटकने नहीं दिया है। इसमें टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पहले मैच में जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया। वहीं बाकी के दो मैच 10-10 विकेट से जीतकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले और तीसरे मैच में टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान निभाया बल्लेबाज शुबमन गिल ने, जहाँ ऑस्ट्रेलिया केे खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। तो जिम्बाब्वे के विरुद्ध भी इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 90 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। शुबमान ने अपने पिछले खेले 6 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान एक बार वह बिना खाता खोले आउट हुए और एक बार उन्हें बल्लेबाजी का अवसर ही नहीं मिल पाया। शुबमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो यहाँ देखें:

Ad
Ad

अंडर-19 टीम में पंजाब के शुबमान गिल एक चमकता हुआ सितारा हैं। 2017 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर आयोजित अंडर-19 सीरीज में शुबमन ने यूथ वनडे में लगातार दो सैकड़े जड़े थे। गिल की बदौलत ही टीम इंडिया इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त दे पाई। इस युवा बल्लेबाज़ ने पंजाब के लिए हाल ही ख़त्म हुई रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पर्दापण किया और अपने दूसरे ही मैच में बेहतरीन शतक जमा दिया। शुबमन गिल के पिता मूल रूप से खेती करते हैं। एक समय पर वह खुद भी क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका और उचित दिशा निर्देश ना मिल पाने के कारण ये सपना अधूरा रह गया। अब उनका अधूरा सपना उनका बेटा पूरा कर रहा है। गिल वर्ष 2014-15 और 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ बीसीसीआई अंडर 19 क्रिकेटर के खिताब से नवाजे जा चुके हैं। अब वर्ल्डकप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला क्वार्टरफाइनल में होगा, ऐसे में लोगों की नज़रें एक बार फिर से शुबमान गिल की बल्लेबाजी पर रहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications