शुभमन गिल ने दलीप ट्रॉफी में हार के बाद भी जीता दिल, अपने फैन को दिया खास गिफ्ट

शुभमन गिल
शुभमन गिल की तस्वीर (Photo credit: x.com/SPORTYVISHAL,ShubmanGill)

Shubman Gill gifts signed Jersey to a super fan: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम में खास जगह बना ली है। इसके साथ उन्होंने मात्र 25 वर्ष की उम्र में कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। हालांकि दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के शुरुआती मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए की अगुआई करते हुए उनकी टीम 275 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी से 76 रन से हार गई। लेकिन इस हार के बाद भी शुभमन गिल ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

शुभमन गिल ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के शुरुआती मैच के बाद बेंगलुरु में एक सुपर फैन को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की। शुभमन गिल के इस जिंदादिली की वजह से उनके देशभर में लाखों फैंस हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं।

शुभमन गिल ने साइन की हुई जर्सी की गिफ्ट

बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 सीज़न में शुभमन गिल की टीम इंडिया बी से 76 रन से हार गई थी। वहीं 8 सितंबर को शुभमन गिल का जन्मदिन भी था। जहां शुभमन के फैंस ने उन्हें ढेरों बधाईयां दीं।वहीं शुभमन गिल ने भी फैंस के लिए दिल छू लेने वाला काम किया है। क्रिकेटर ने एक सुपर फैन को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की है। साथ ही उन्होंने अपने उस फैन के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैंं।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए भी राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करने वाली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now