काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) के डिविजन 2 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया है। गिल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम ग्लेमॉर्गन के लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली है। ससेक्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने यह शतक जमाया।
मुकाबले के दूसरे दिन ग्लेमॉर्गन के लिए खेलते हुए गिल ने शतक जमाया। वह नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और विकेट पतन के बीच टीम को संभालने का काम किया। उन्होंने न केवल विकेट पतन के बीच टीम को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाए। विपक्षी टीम ससेक्स के गेंदबाजों को उन्होंने कोई मौका नहीं देते हुए धुनाई की। गिल ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के आए।
ससेक्स के लिए गिल के अलावा क्रिस कुक ने भी धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी जमाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने नम्बर छह पर खेलते हुए अर्धशतक जमाते हुए टीम को संभाला। इस तरह ग्लेमॉर्गन 400 रनों का आंकड़ा प्राप्त किया।
इससे पहले अब तक खेले गए मैचों में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इस शतक से उनके आत्मविश्वास में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। टीम इंडिया में वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन कुछ मौकों पर उनको बाहर भी रहना पड़ा है। ऐसे में काउंटी क्रिकेट का असर जरुर पड़ेगा। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी में धाकड़ खेल के बल पर टीम में वापसी कर ली थी।