Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। इसका फायदा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिलेगा, जिसका आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के फाइनल स्क्वाड का ऐलान हो गया है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेंगे, क्योंकि इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2017 में आयोजित हुआ था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पिछले संस्करण में भी टीम का हिस्सा रहे थे।
भारतीय टीम के दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका वनडे डेब्यू 2017 संस्करण के बाद हुआ है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्क्वाड का हिस्सा हैं और उनका वनडे डेब्यू CT 2017 फाइनल के बाद हुआ।
3. शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में 259 रन बनाए। गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गिल अपनी उम्दा फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। इस मेगा इवेंट में वह उपकप्तान का रोल भी निभाते दिखेंगे।
2. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पंत ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में अपना वनडे डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में पंत को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। 27 वर्षीय पंत ने अब तक 31 वनडे खेले हैं और 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.50 की औसत और 106.21 की स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। अय्यर ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
30 वर्षीय अय्यर ने अब तक 65 वनडे खेले हैं और 48.18 की औसत और 102.48 की स्ट्राइक-रेट से 2602 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में पांच शतक और 20 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।