Champions Trophy, Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होने वाला है, जिसके लिए सभी आठ टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में हुआ था और तब पाकिस्तान ने फाइनल मैच में भारत को पटखनी देकर ट्रॉफी जीती थी। इस बार टीम इंडिया की कोशिश ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी।
इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। स्क्वाड में काफी सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पिछली चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई भी नहीं जनता था, लेकिन इस बार मैच विनर के रूप में नजर आएंगे।
3. कुलदीप यादव
भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आईसीसी इवेंट्स में किस तरह से अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुलदीप यादव को प्रमुख स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिली है। कुलदीप ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में डेब्यू किया था। टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस को कुलदीप से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने वनडे में अब तक खेले 108 मैचों में 174 शिकार किए हैं।
2. श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने इसका नमूना भी पेश किया था। उनकी गजब की फॉर्म देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं। फैंस को पूरी आस है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजों की धुनाई करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अब तक खेले 65 वनडे मैचों में 48.18 की औसत से 2602 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।
1. शुभमन गिल
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। गिल ने बहुत ही कम समय में अपने खेल के दमपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है। गिल का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2019 में हुआ था। उन्होंने अब तक खेले 50 वनडे में 7 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2500 से अधिक रन बनाए हैं।