Sara Tendulkar's boyfriends: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। एक तरफ जहां सारा तेंदुलकर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ सारा की लव लाइफ के बारे में भी खूब चर्चा होती है। सारा तेंदुलकर का नाम सार्वजनिक रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
जब भी शुभमन गिल मैच के दौरान चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं, तो स्टेडियम में सारा तेंदुलकर का नाम जरूर पुकारा जाता है और सारा के नाम के नारे लगाए जाते हैं। शायद ही आपको पता हो कि सारा तेंदुलकर का नाम शुभमन गिल के अलावा बॉलीवुड एक्टर और शुभमन गिल के दोस्त के साथ भी जुड़ चुका है। इसी कड़ी में हम आपको सारा तेंदुलकर के अफेयर के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।
शुभमन गिल समेत 3 लोगों के साथ जुड़ चुका है सारा का नाम
3. हिमांश कोहली के साथ उड़ी थी अफेयर की अफवाह
एक वक्त पर बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली और सारा तेंदुलकर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस वाकये के कुछ समय बाद हिमांश की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आई, जिससे यह कंफर्म हो गया कि सारा और हिमांश रिश्ते में नहीं हैं।
2. शुभमन गिल के साथ जुड़ा था नाम
हिमांश कोहली के बाद सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, और दोनों को साथ में समय बिताते हुए देखा जाता था। इसी वजह से इनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी लेकिन दोनों ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कोई भी बयान नहीं दिया। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो तक नहीं करते हैं।
1. शुभमन गिल के दोस्त के साथ तस्वीर से मची थी हलचल
साल 2023 में शुभमन गिल के दोस्त खुशप्रीत संग सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद से फैंस कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के अफेयर की खबरें कुछ समय बाद शांत हो गईं।