Shubman Gill injury scare before Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है, जहां टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को नेट्स के दौरान गेंद लग गई।
चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया मैदान में जमकर पसीना बहा रही है। मंगलवार, 24 दिसंबर को नेट्स में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद उनके दाहिने हाथ के अंगूठे पर लगी और इसके बाद गिल ने तुरंत ही प्रैक्टिस रोक दी।
नेट प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल को लगी सिराज की गेंद पर चोट
शुभमन गिल को अंगूठे पर चोट लगते ही मोहम्मद सिराज उनके पास पहुंचे और उनकी चोट को देखा। इसके बाद तुरंत ही फिजियो भी दौड़कर गिल के पास आए। लेकिन कुछ ही समय में टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने फिजियो को वापस भेज दिया और फिर से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए। गिल के इस तरह से वापस आने के बाद टीम इंडिया की टेंशन दूर हो गई और सबकुछ सामान्य सा लगने लगा।
जांच के बाद फिर से खेलने के लिए तैयार हुए गिल
भारतीय टीम के इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नेट सेशन में कई खिलाड़ियों को चोटिल होना पड़ा है। केएल राहुल से लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हुए हैं, लेकिन सभी फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। पर्थ में खेले गए पहले मैच में वो चोटिल होने के चलने नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में वापसी की। जहां वो अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिन 31 और 28 रन के स्कोर बनाने के बाद चलते बने। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में वो 1 रन ही बना सके। ऐसे में उनकी फॉर्म भी भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।