विराट कोहली की तरह नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर की तरह हैं शुभमन गिल, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से करना सही नहीं है, वो सचिन तेंदुलकर जैसे हैं। कैफ के मुताबिक शुभमन गिल का फॉर्म इस वक्त काफी बेहतरीन है और उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है, जबकि कोहली की तकनीक पर सवाल उठे थे।

शुभमन गिल के लिए साल 2023 एक लाजवाब सपने की तरह गुजर रहा है। साल की शुरुआत से ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने बीते सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले।

शुभमन गिल की तकनीक सचिन तेंदुलकर जैसी है - मोहम्मद कैफ

यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ की जा रही है। हालांकि कैफ का मानना है कि जिस तरह की बेहतरीन तकनीक के साथ गिल इस वक्त खेल रहे हैं, उसे देखते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करना ज्यादा सही रहेगा। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान कैफ ने कहा,

सचिन तेंदुलकर काफी ऑर्गेनाइज्ड बल्लेबाज थे। अगर मैं तेंदुलकर और विराट की तुलना करूं तो कोहली के अंदर अभी भी कुछ कमजोरियां हैं। जब वो इंग्लैंड गए थे तो फॉर्म में नहीं थे। ऑफ स्टंप के बाहर जेम्स एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया था और कोहली के पास इसका कोई जवाब नहीं था। उस सीरीज में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। मेरे हिसाब से गिल की तकनीक सचिन तेंदुलकर जैसी है। इस समय उनको आउट करना बहुत मुश्किल है। विराट और सचिन दोनों ही महान प्लेयर हैं और मैंने दोनों के साथ खेला है लेकिन विराट के अंदर कमियां थीं। वहीं मेंटल हेल्थ और तकनीक के मामले में शुभमन गिल, सचिन की ही तरह महान बनने की राह पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now