Shubman Gill set to be rested from Bangladesh T20I series: श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम लंबे ब्रेक पर थी और अब वापसी करने को तैयार है। भारत को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है और दोनों टीम के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले होने हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले पहले मुकाबले से हो रही है। वहीं, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में करनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड अभी घोषित नहीं किया गया है अब खबर आ रही है कि उपकप्तान शुभमन गिल इसका हिस्सा नहीं होंगे और उन्हें आराम दिया जा सकता है।
शुभमन गिल को बांग्लादेश सीरीज से दिया जाएगा आराम
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को अब भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट का बल्लेबाज माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी भी की थी और फिर श्रीलंका में वाइट बॉल सीरीज के लिए उपकप्तान भी नियुक्त किए गए थे। हालांकि, अब भारत को लंबा टेस्ट सीजन खेलना है, जिसमें गिल पर नंबर तीन की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 6 से 12 अक्टूबर के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से आराम दिए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स हैं। अगर गिल को आराम दिया जाता है तो फिर भारत को यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार की तलाश करनी होगी।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी मिल सकता है आराम
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है। गिल की तरह ये दोनों भी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। इन दोनों पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को सफलता दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही आराम दे दिया गया था और उनकी वापसी अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए हुई है। वहीं, सिराज को जिम्बाब्वे सीरीज से आराम दिया गया था और लेकिन वह श्रीलंका दौरे पर खेले थे। ऐसे में इन दोनों को लंबे टेस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है।