Shubman Gill Indian Team Captain For Zimbabwe Tour : भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। हालांकि इस टूर पर सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएंगे और केवल युवा प्लेयर्स को ही मौका दिया जाएगा। इसी वजह से ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जिम्बाब्वे टूर के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शुभमन गिल का चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था। गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की कैटेगरी में रखा गया था। हालांकि टीम इंडिया ने जैसे ही अपना न्यूयॉर्क लेग खत्म किया, शुभमन गिल को वापस इंडिया भेज दिया गया। इसके बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच विवाद की भी खबर सामने आई थी। हालांकि गिल ने बाद में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके विवाद की खबरों को सिरे से नकार दिया।
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है भारतीय टीम का कप्तान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे टूर के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। इस दौरे पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के भी जाने की उम्मीद कम ही है और ऐसी स्थिति में गिल को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे टूर के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर इस टूर पर कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वीवीएस लक्ष्मण की अगर बात करें तो इससे पहले भी वो भारतीय टीम की कोचिंग कई बार कर चुके हैं। जिस टूर पर इंडिया की मेन टीम नहीं जाती थी और ज्यादातर युवा प्लेयर जाते थे, उस टूर पर वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के कोच होते थे। उन्होंने एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम की कोचिंग की थी और टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था। वर्तमान में वीवीएस लक्ष्मण एनसीए में बतौर हेड अपनी सेवा दे रहे हैं।