शुभमन गिल की होने वाली है शादी? खास मौके के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने दिए तीन विकल्प; पढ़ें पूरी खबर

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह और शुभमन गिल की तस्वीर (photo credit: instagram/shubmangill,,robinaiyudauthappa)

Shubman Gill marriage Harbhajan Singh Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। पिछले दो सालों में शुभमन गिल का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लाडली, सारा तेंदुलकर के साथ भी शुभमन गिल का नाम जुड़ चुका है। हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से कंफर्म नहीं है कि शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच शुभमन गिल की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आई है। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने गिल की शादी के बारे में बताया है और उन्हें तीन ऑप्शन भी दिए हैं। आपको दिखाते हैं हरभजन सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी।

क्या शुभमन गिल की शादी होने वाली है?

हरभजन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने फैंस को बता रहे हैं कि शुभमन गिल की शादी होने वाली है। शुभमन गिल, घोड़ी पर चढ़ने के लिए तैयार हो जाओ। उन्होंने युवा क्रिकेटर को तीन ऑप्शन भी दिए हैं। हरभजन सिंह स्टोरी में तीन शेरवानी दिखा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि शादी में कौन सी शेरवानी पहनोगे।

हरभजन सिंह ने शुभमन गिल के लिए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/harbhajan3)
हरभजन सिंह ने शुभमन गिल के लिए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/harbhajan3)

इससे पहले शुभमन गिल की फैनगर्ल्स निराश हों, हम बता दें कि यह सिर्फ ब्रांड प्रमोशन के लिए है। गिल की सच में शादी नहीं होने जा रही है।

Ad

हरभजन सिंह की भविष्यवाणियां साबित हुईं सच

हरभजन सिंह काफी खुशनुमा शख्सियत वाले क्रिकेटर हैं। वह क्रिकेट कमेंट्री के साथ सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस में उत्साह भरते रहते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले भी उन्होंने फैंस में उत्साह भरने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली के शतक को लेकर भविष्यवाणी की थी।

भज्जी ने कहा था, "मैं एक बड़ी भविष्यवाणी कर रहा हूं। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंगे और मैं मैच के बाद भांगड़ा करूंगा।" भज्जी की यह भविष्यवाणी एकदम सच साबित हुई। विशेष अवसरों पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फैंस भी उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 18.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications