पाकिस्तान के खिलाफ मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें रेस्ट की जरूरत है। हरभजन के मुताबिक गिल की तकनीक में कोई कमी नहीं है, बस उन्हें रेस्ट की जरूरत है।
शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वो उसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 32 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाए और इस दौरान केवल एक ही चौका लगाया। शुभमन गिल ने डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया और शॉट्स खेलने की कोशिश ही नहीं की। इसी वजह से वो बिल्कुल भी अपने लय में नहीं लगे।
शुभमन गिल को केवल ब्रेक की जरूरत है - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान शुभमन गिल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि शुभमन गिल काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। वो काफी समय से लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल उनके लिए काफी अच्छा रहा था। हर एक खिलाड़ी को रेस्ट की जरूरत होती है, क्योंकि आईपीएल काफी डिमांडिंग टूर्नामेंट होता है। आपको ट्रैवल करना होता है और हर दूसरे दिन खेलना पड़ता है। मुझे लगता है कि गिल को केवल ब्रेक की जरूरत है। वो फॉर्म में आएंगे और रन बनाएंगे। मेरा ये मानना है कि उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है। बस उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा कम है और मुझे पूरा यकीन है कि अगर उन्होंने खुद को थोड़ा टाइम दिया तो फिर वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के अंदर तकनीकी कमी बताई थी। गंभीर ने कहा था कि अंदर आती गेंदों के खिलाफ गिल को अपनी तकनीक में सुधार लाना होगा।