शुबमन गिल पंजाब क्रिकेट के नए युवराज सिंह हैं: हरभजन सिंह

Rahul

न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा 203 रनों से हरा दिया और विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए विश्व कप के अभियान में मध्यक्रम के बल्लेबाज शुबमन गिल की अहम भूमिका रही है। पंजाब से आने वाले 18 वर्षीय शुबमन गिल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 341 रन बनाये हैं और भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचाने में मुख्य किरदार निभाया है। शुबमन गिल को लेकर क्रिकेट जगत में बहुत सी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शुबमन को पंजाब क्रिकेट का नया युवराज सिंह बताया है। हरभजन सिंह ने शुबमन गिल की प्रतिभा को देखते हुए कहा कि शुबमन बड़े स्तर के ख़िलाड़ी हैं और आगे जाकर वह इस मुकाम को जरुर हासिल करेंगे। उनका खेल दिन प्रतिदिन तब बेहतरीन होगा, जब वह उच्च स्तर की गेंदबाजी का सामना करेंगे। उन्हें आगे अभी अलग-अलग परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी को साबित करते हुए रन बनाने होंगे लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूँगा कि मैंने 18 वर्षीय युवराज सिंह को बेहद करीब से देखा हुआ है और शुबमन गिल में उनकी झलक साफतौर पर नजर आती है। यक़ीनन वह पंजाब क्रिकेट के नए युवराज सिंह हैं। शुबमन गिल की ख़ास बात ये है कि वह आजकल के मॉडर्न शॉट्स मैदान पर खेलते हैं, जिसमें दिलस्कूप और रैम्प शॉट्स जैसे शॉट्स शामिल है। हरभजन सिंह ने शुबमन गिल की तुलना युवराज सिंह से की है। हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भारत के लिए साल 2000 में अंडर 19 विश्व कप जीता था, इसलिए उन्होंने युवराज के खेल को बेहद करीबी से जाना है और शुबमन गिल की तुलना भी उन्होंने इस आधार पर की है। शुबमन गिल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली और भारत के स्कोर को 272 रनों तक पहुँचाया जवाब में पाकिस्तान 69 रन बना कर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 203 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिडंत के लिए होगा।

Edited by Staff Editor