गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने आईपीएल 2022 (IPL) के सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये आईपीएल सीजन काफी खास रहा।
आईपीएल 2022 में शुभमन गिल का बल्ला खूब चला और वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिलीं। उनका स्ट्राइक रेट 132.32 का रहा।
मेरे लिए ये सीजन काफी स्पेशल रहा - शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपने सीजन को लेकर प्रतिक्रिया दी। शुभमन गिल ने कहा,
मेरे हिसाब से ये सीजन मेरे लिए काफी स्पेशल रहा। मेरे लिए कुछ बेहतरीन मोमेंट भी आए और कई बार निराशा भी मेरे हाथ लगी। हमारा सीजन कुछ ऐसा ही रहा। मेरे हिसाब से मुश्किल प्लेयर और मुश्किलें टीमें आखिर तक टिकी रहती हैं अगर उनके पास सही माइंडसेट है।
शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने पहले चार सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट के माध्यम से इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात देकर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपने पहले ही सीजन में वो चैंपियन बन गए।