भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बेहतरीन पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टेस्ट मैचों में अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन पारी कौन सी रही है। गिल ने 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में खेली गई अपनी पारी को अब तक की बेस्ट पारी करार दिया है। गिल ने इस मैच में 91 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था।
शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट मैच के आखिरी दिन 91 रनों की शानदार पारी खेली थी और इसकी बदौलत भारतीय टीम 328 रनों का टार्गेट हासिल करने में कामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 1988 के बाद से ही नहीं हारा था लेकिन भारत ने उनका तिलिस्म तोड़ दिया और इसमें शुभमन गिल की पारी का बहुत बड़ा योगदान रहा था। गिल उस वक्त मात्र अपना तीसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन उन्होंने कमाल की पारी खेली थी और टीम को मैच जिताया था।
ब्रिस्बेन में खेली गई पारी मेरे दिल के सबसे करीब है - शुभमन गिल
शुभमन गिल के मुताबिक वो टीम पर काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे थे कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हरा दिया था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा "कई सारी पारियां हैं लेकिन मैं ब्रिस्बेन में खेली गई पारी को सबसे ऊपर रखुंगा। ये पारी मेरे दिल के सबसे करीब है। उस अहम मैच में टीम को रनों की जरूरत थी और मुझे काफी खुशी है कि मैंने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया और पूरी कोशिश की। वो बेहतरीन जीत में से एक थी। मुझे काफी खुशी है और इस बात का गर्व है कि मैं उस सीरीज का हिस्सा था।"