शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 शतक बनाने के बाद दिया बड़ा बयान, न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जाने का भी किया जिक्र 

बीते सोमवार को शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 शतक बनाया
बीते सोमवार को शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 शतक बनाया

बीते सोमवार को भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए क्वार्टरफाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गिल ने शानदार पारी खेली और अपने टी20 करियर का पहला शतक बनाते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया। उन्हें एक जीवनदान मिला था और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 55 गेंदों में 11 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 126 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने 225/4 का स्कोर बनाया और 9 रन की करीबी जीत दर्ज करते हुए अगले चरण में जगह बनाई। अपनी शतकीय पारी के बाद युवा ओपनर ने कुछ अहम बातों का भी जिक्र किया।

गिल ने कहा कि इस पारी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है और उन्हें अधिक शक्तिशाली खिलाड़ी बनाया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के लिए उनके चयन के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा कि यह चयन उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा,

यह प्रेरणादायक है। जब भी आपको राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाता है, तो यह आपके लिए मनोबल बढ़ाने वाला होता है। मैंने यहां इस मैदान पर बल्लेबाजी की थी। मुझे पता है कि ईडन गार्डन्स में कैसे खेलना है, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मैंने पारी को अंत तक आगे बढ़ाने की कोशिश की।

अपने पहले शतक को शुभमन गिल ने बताया ख़ास

शुभमन गिल पिछले काफी समय से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना पहला शतक कल बनाया। उनकी पारी काफी खास थी और युवा बल्लेबाज भी काफी खुश नजर आया। अपनी पारी को लेकर पंजाब के ओपनर ने कहा,

यह मेरे लिए खास है। यह टी20 प्रारूप में मेरा पहला शतक है और ईडन में ऐसा करना हमेशा खास होता है।

बता दें कि शुभमन गिल का ईडन गार्डन्स से खास नाता है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए, इस मैदान पर काफी खेले हैं और उन्हें यहां कि परिस्थितियों का भी अच्छी तरह से अंदाजा है। हालाँकि, इस सीजन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने, जिसने पहले ही सीजन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Quick Links