शुभमन गिल ने सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के फैसले को लेकर किया बड़ा खुलासा

शुभमन गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था
शुभमन गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रिटायर्ड हर्ट आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई में बहुत गर्मी पड़ रही थी और उनकी मांसपेशियों में खिंचाव भी आ गया था। गिल के मुताबिक उन्हें जो डेंगू हुआ था ये उसका ही असर है।

शुभमन गिल की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। हालांकि इससे पहले 23वें ओवर के दौरान वो रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए थे।

अगर क्रैम्प नहीं आता तो शायद मैं शतक लगा देता - शुभमन गिल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शुभमन गिल से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे पहले तो क्रैम्प आया और इसके बाद मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया। गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही थी और डेंगू जो हुआ था उसका असर देखने को मिल रहा था। डेंगू की वजह से थोड़ा बहुत असर जरूर पड़ा है। अगर क्रैम्प नहीं आता तो शायद में शतक भी लगा देता। हालांकि हम बड़े स्कोर तक पहुंचे और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन शतक लगाता है और कौन नहीं लगाता है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया, जबकि मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए। भारतीय टीम अब 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिय़ा और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से टीम इंडिया का सामना हो सकता है। भारतीय टीम काफी फॉर्म में है और फाइनल के लिए प्रबल दावेदार लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now