भारतीय टीम (India Cricket team) के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा है कि वो सीमित ओवर क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। गिल ने साथ ही ध्यान दिलाया कि टी20 क्रिकेट में डॉट गेंदें नहीं जाएं, जिसके लिए वह स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा निर्भर रहेंगे। गिल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हरियाणा के खिलाफ पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
गिल के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कहा, 'मेरा खेल सम्पूर्ण रूप से बहुत अच्छा है और स्पिनर्स के खिलाफ मैं अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट कर रहा हूं। तो अगर मुझे मिडिल ऑर्डर में मौका मिलेगा, उसके लिए तैयार हूं। अगर टीम प्रबंधन मुझे मिडिल ऑर्डर में देखता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। जब मैंने जिंबाब्वे में शतक जमाया था तो मैंने ओपनिंग नहीं की थी, तब तीसरे नंबर पर खेलने के लिए गया था। तो टीम को जैसी भी मेरी जरूरत हो, मैं तैयार हूं।'
गिल ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि टी20 में आप कम गेंदें खेलते हैं तो आपका स्ट्राइक रेट बेहतर होता है। लगभग सभी बल्लेबाजों का बाउंड्री प्रतिशत समान है, लेकिन जिन्होंने कम गेंदें खेली होती हैं, उनका स्ट्राइक रेट ज्यादा होता है। टी20 में आपको समझने की जरूरत होती है कि गेंदबाज क्या करना चाह रहा है। जो एक तरह से ही गेंदबाजी करते हैं, उन पर आप हावी होकर खेल सकते हैं।'
गिल ने भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे डेब्यू किया है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल डेब्यू अब तक नहीं कर सके हैं। गिल ने इस साल खेले 9 में से सात वनडे में शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत की और कई अच्छी पारियां खेलकर दिग्गजों को प्रभावित किया।
शुभमन गिल ने अपने पहले काउंटी अनुभव के बारे में भी बताया। ग्लेमोर्गन के लिए गिल ने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 244 रन बनाए। उन्होंने बताया कि भारत से अलग इंग्लैंड में अच्छी शुरूआत को ज्यादा सम्मान नहीं देते हैं।
गिल ने बताया, 'इंग्लैंड में आपको हर समय ध्यान लगाना होता है। उन स्थितियों में कभी आपको महसूस होता है कि आप क्रीज पर जम चुके हैं, लेकिन एक स्पेल आपको आउट कर सकता है। यहां भारत में ऐसा नहीं है। यहां एक बार आप 40-50 रन पर पहुंचे तो खेलने का तरीका है। इंग्लैंड में खेलने का कोई तरीका नहीं है। आप भले ही 110 रन पर खेल रहे हों, लेकिन आपको सेट नहीं माना जाएगा। आपने कितने भी रन बना लिए हों, लेकिन आपको हर गेंद पर सतर्क रहने की जरूरत है।'