भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। हालाँकि, उनका डेब्यू मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और वह काफी निराश थे। उनको इस तरह देखकर, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उनसे अपने डेब्यू मैच के प्रदर्शन का जिक्र किया और उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। हाल ही में एक चैट शो के दौरान गिल ने धोनी के द्वारा कही गयी बात का खुलासा किया।
शुभमन गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के चौथे मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए महज 9 रन बनाये थे और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने थे। मैच में भारतीय टीम महज 92 रन ही बना पाई थी और उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
एमएस धोनी ने शुभमन गिल को अपने डेब्यू मैच का दिया उदाहरण
सस्ते में आउट होने के बाद गिल निराश थे लेकिन एमएस धोनी ने आकर उनसे कहा कि कम से कम तुम्हारा डेब्यू मेरे से बेहतर है। दिल दिया गल्लां चैट शो में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धोनी की बात का खुलासा करते बताया,
जिस दिन मैंने डेब्यू किया, जब भारत का स्कोर 15 के आसपास था तब मैं आउट हो गया। मैं बाहर बैठा था और अपने डेब्यू पर सिर्फ 9 रन बनाकर दुखी था। तो, माही भाई आए और देखा कि मैं बहुत दुखी था। तब मैं करीब 18-19 साल का था। उन्होंने मुझसे कहा कि कम से कम तुम्हारा डेब्यू मुझसे बेहतर था। मुझे एहसास हुआ कि वह अपने डेब्यू में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उन्होंने एक भी गेंद का सामना नहीं किया और रन आउट हो गए। फिर वह हंसने और मजाक करने लगे और मुझे वह जेस्चर पसंद आया।
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने 2004 के बांग्लादेश दौरे पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में वह एक गेंद का भी सामना नहीं कर पाए थे और रन आउट हो गए थे। हालाँकि, उन्होंने आगे मिले मौकों को भुनाया और अपना करियर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में समाप्त किया।