ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे रैंकिंग जारी कर दिया है। ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल का दबदबा बरकरार है। लगातार वह पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी छलांग लगायी है और तीसरे अब स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने फाइनल मैच में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अब उन्हें रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। अगर टॉप फाइव की बात करें तो इसमें तीन बल्लेबाज भारत से हैं।
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत बड़े स्कोर नहीं आए लेकिन विराट कोहली ने अपने बल्ले की चमक बिखेरी। कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में बेहतरीन 84 रन बनाए थे। फाइनल में भले ही वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट में भारत को खिताब के करीब ले जाने में उनका अहम योगदान रहा था।
न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल नौ विकेट हासिल किए थे जिनमें से दो उन्होंने फाइनल में लिए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें छह स्थान का फायदा हुआ है और अब वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षाणा अब भी शीर्ष वनडे गेंदबाज बने हुए हैं। भारत के लिए कुलदीप यादव को गेंदबाजी में फायदा मिला है। सात विकेट हासिल करने वाले कुलदीप तीन स्थान की छलांग लगाते हुए अब तीसरे स्थान पर ही पहुंचे हैं। दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी टूर्नामेंट में पांच विकेट मिले थे जिसके दम पर उन्होंने भी टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमारजई ने टॉप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। कीवी टीम से माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने टॉप-10 में जगह बनाई है। सैंटनर अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रेसवेल सात स्थान की छलांग लगाकर सातवें और रवींद्र आठवें स्थान पर हैं।