शुभमन गिल के बड़ी पारी नहीं खेल पाने को लेकर पाकिस्तान से आया बयान

शुभमन गिल दूसरे वनडे मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए
शुभमन गिल दूसरे वनडे मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्हें शुरूआत तो मिली लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल लगातार अच्छी शुरूआत के बाद अपना विकेट फेंककर चल देते हैं।

शुभमन गिल ने पहले वनडे मुकाबले में 53 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी लेकिन अपनी लापरवाही की वजह से वो रन आउट हो गए थे। वहीं दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 43 रन बनाए लेकिन एक बार फिर इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। काइले मेयर्स के खिलाफ वो एक गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

शुभमन गिल को बड़ा स्कोर बनाना ही होगा - सलमान बट्ट

गिल की इस कमजोरी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल लगातार अपना विकेट फेंककर चले आते हैं जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली लेकिन एक बार फिर सेट होने के बाद अपना विकेट फेंककर चले आए। वो लगातार ऐसा कर रहे हैं। वो खेलते तो अच्छा हैं लेकिन उन्हें बड़ा स्कोर करना होगा क्योंकि उनके पास काफी टैलेंट है।

वहीं पहले वनडे में शुभमन गिल जिस तरह से रन आउट हुए थे उसकी भी सलमान बट्ट ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा था,

शुभमन गिल के पास इतना टाइम था कि वो आसानी से अपने क्रीज में पहुंच सकते थे। उन्होंने चीजों को हल्के में ले लिया। जब आप इतना अच्छा खेल रहे हों तो फिर इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए। आप इसकी वजह से शतक नहीं बना पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now