Rohit Sharma ने मुझे बताया कि ये गेंदबाज उन्हें आउट कर सकता है, शुभमन गिल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान पहले ही बता दिया था कि कौन सा गेंदबाज उन्हें आउट कर सकता है और लगभग ऐसा होने वाला था। शुभमन गिल के मुताबिक रोहित ने जो भविष्यवाणी की थी वो लगभग सही साबित होते-होते रह गई।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और पांच छक्के आये। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा। हिटमैन ने 41 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 83 गेंदों में अपना 30वां शतक पूरा किया। अपनी 101 रनों की पारी में रोहित ने 85 गेंदें खेली। इस दौरान, उन्होंने नौ चौके और छह छक्के भी जड़े। उनके और शुभमन गिल के बीच 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।

रोहित शर्मा को लेकर शुभमन गिल का खुलासा

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा के साथ जब हम बैटिंग करते हैं तो छोटी-छोटी चीजें हैं जो फर्क पैदा करती हैं। जैसे, मैं और रोहित भाई बैटिंग कर रहे थे और वो 70 और 80 रन पर थे और डैरिल मिचेल गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डैरिल मिचेल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो उन्हें आउट कर सकते हैं क्योंकि उनकी गेंद रुककर आ रही थी लेकिन मैं अभी भी उनके खिलाफ आक्रामक बैटिंग करुंगा। महान प्लेयर्स का माइंडसेट यही होता है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में ब्रैसवेल की गेंद पर आउट हुए। हालांकि एक समय डैरिल मिचेल ने भी उन्हें अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन छोटा ग्राउंड होने की वजह से रोहित शर्मा बच गए।

Quick Links