शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी, जड़ा ताबड़तोड़ शतक; आलोचकों को दिया करारा जवाब

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 15 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 15 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

Shubman Gill Hundred in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है। छठे राउंड में कई स्टार क्रिकेटर्स ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन अधिकतर बड़े नाम फेल ही हुए। हालांकि, इस बीच गिल द्वारा लगाया गया यह शतक काफी सराहनीय है क्योंकि पंजाब के लिए उन्होंने कठिन परिस्थितियों में यह पारी खेली है। कर्नाटक के खिलाफ पारी की हार के कगार पर खड़ी पंजाब के लिए गिल अकेले संघर्ष कर रहे थे। एक छोर से कई विकेट गिर जाने के बावजूद गिल विकेट पर टिके रहे और 159 गेंदों में उन्होंने अपना यह बेहतरीन शतक पूरा किया।

Ad
Ad

पहली पारी में ही 420 रनों से पिछड़ने के बाद पंजाब पर पारी से हारने का खतरा मंडराने लगा था। दूसरी पारी में भी उनके बल्लेबाजों ने निराश किया और 84 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। शुरुआत से ही गिल अकेले एक छोर संभालकर रन बना रहे थे। उन्होंने सातवें विकेट के लिए मयंक मारकंडे के साथ मिलकर 73 गेंदों में 67 रनों की तेज साझेदारी की थी। मारकंडे के आउट होने के बाद भी गिल डटे रहे और हार के अंतर को कम करने का प्रयास करते रहे।

उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। आठवें विकेट के लिए उन्होंने 40 रन जोड़े थे जिसमें 23 रनों का योगदान उन्हीं का था। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वह अपने स्कोर में केवल दो ही रन जोड़ सके और 102 के निजी योग पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। पंजाब की पारी थोड़ी ही देर में 213 के स्कोर पर समाप्त हुई। कर्नाटक ने पारी और 207 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

रणजी में वापसी करते हुए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फेल रहे। गिल के अलावा रवींद्र जडेजा इकलौते इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ दोनों पारियों में फाइव विकेट हॉल लिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications