शुभमन गिल ने अपने आउट होने की वीडियो की शेयर, फैंस से पूछा- 'आउट या नॉट आउट'

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
शुभमन गिल ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल

अंपायर का फैसला हर बार सही ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार ऐसा भी होता है कि अंपायर के फैसले से बल्लेबाज सहमत नहीं दिखते। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने इससे जुड़ी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और फैंस से उनकी राय मांगी है।

दरअसल, शुभमन गिल इस समय काउंटी चैम्पियनशिप खेल रहे हैं। इसका एक मैच 5 से 8 सितम्बर को कार्डिफ में हुआ। इस मैच की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल 92 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी गेंदबाजी करने एडवर्ड बर्नार्ड आए। उनकी गेंद शुभमन गिल के पैरों में जाकर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। हालांकि शुभमन इस फैसले से नाखुश दिखे।

उन्होंने इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने फैंस से उनकी राय मांगी और उन्हें निर्णय करने के लिए कहा। उन्होंने लिखा,

आउट या नॉटआउट? आप लोग क्या सोचते हैं?

उनके इस वीडियो पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दीं। कुछ का कहना था कि गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लगती इसलिए वो आउट हैं, तो वहीं कुछ का अलग मानना था। उनका कहना था कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी तो नॉट आउट हैं। कुछ लोग गेंद की हाइट ज्यादा होने की वजह से भी इसे नॉट आउट मान रहे हैं।

बता दें, शुभमन काउंटी चैम्पियनशिप में ग्लेमोर्गन टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस मैच में वोरस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 454 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद ग्लेमोर्गन शुभमन की शानदार पारी के बावजूद पहली पारी में केवल 295 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में ग्लेमोर्गन ने फॉलोऑन खेलते हुए 5 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगाए तभी यह मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar