भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल जिस तरह के फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनको बाहर बैठाना सही नहीं है। सलमान बट्ट के मुताबिक केएल राहुल को बरकरार रखते हुए शुभमन गिल के लिए जगह बनाई जा सकती है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले काफी चर्चा हो रही थी कि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा। केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं था लेकिन शुभमन गिल काफी बेहतरीन लय में थे। हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल को खिलाया गया और पहली पारी में वो फ्लॉप भी हो गए।
शुभमन गिल के फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए था - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने शुभमन गिल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
केएल राहुल काफी बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन इस वक्त वो फॉर्म में नहीं हैं। भारत को अपने इन-फॉर्म बल्लेबाज का फायदा उठाना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं है कि केएल राहुल योजनाओं का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इतने बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद शुभमन गिल को बाहर बैठना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि शुभमन गिल को नागपुर टेस्ट मैच में ओपन करना चाहिए था, जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए था। शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था और इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच में खिलाने की बात हो रही थी लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। देखने वाली बात होगी कि दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।