भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपन करना चाहिए और उन्हें लोअर ऑर्डर में नहीं भेजना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारतीय टीम नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो फिर ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर सबसे बड़ा सवाल रहेगा। भारतीय टीम के पास ओपनिंग के कई विकल्प हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ओपनर होंगे और इसके बाद मैनेजमेंट को शुभमन गिल और केएल राहुल में से किसी एक को चुनना होगा। केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन शुभमन गिल काफी बेहतरीन लय में हैं।
शुभमन गिल के लिए ओपनिंग ही बेहतर जगह है - एमएसके प्रसाद
श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि इस पोजिशन पर शुभमन गिल को खिलाना चाहिए। हालांकि एमएसके प्रसाद इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा,
टेस्ट मैचों में अगर केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि शुभमन गिल को लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा। केएल राहुल ने वनडे में मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेला है और इसी वजह से वो इस बार भी ये रोल निभा सकते हैं। वहीं विकेटकीपिंग में इशान किशन की बजाय केएस भरत को मौका मिलना चाहिए क्योंकि उन्हें पिछले दो साल से ग्रूम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि शुभमन गिल को ही इस टेस्ट मैच में ओपन करना चाहिए, जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए।