शुभमन गिल का तूफानी अंदाज, दो छक्के जड़कर पूरी की फिफ्टी; खास लिस्ट में भी बनाई जगह

शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया (Photo Credit: X/@BCCI)
शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया (Photo Credit: X/@BCCI)

Shubman Gill fifty in Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का काम शुभमन गिल और ऋषभ पंत कर रहे हैं। दूसरे दिन गिल अर्धशतक की तरफ अग्रसर थे और शनिवार को उन्होंने शुरूआती कुछ ओवर्स में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। गिल ने 39 के स्कोर के बाद एक ओवर में दो छक्के जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले वह मुकाबले की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और दुर्भाग्यशाली तरीके से लेग स्टंप से बाहर की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए थे और खाता भी नहीं खोल पाए थे।

शुभमन गिल ने जड़ा सातवां टेस्ट अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में नंबर तीन की जिम्मेदारी निभा रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी उसी लय को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में जारी रखा। गिल ने शुरुआत में कुछ समय लिया और फिर अपने शॉट खेले। तीसरे दिन उन्होंने शुरुआती ओवर्स में जोखिम नहीं लिया लेकिन फिर मेहदी हसन मिराज के खिलाफ एक ओवर में दो छक्के जड़कर अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जड़ दिया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी की शुरुआत में बड़े झटके दिए लेकिन गिल ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाल लिया।

दूसरी पारी में बनाया लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक दूसरी पारी में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला था लेकिन दूसरी पारी में वह काफी सहज नजर आ रहे हैं और उन्होंने लगातार अपना चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर टेस्ट की दूसरी पारी में बना दिया है। इस तरह वह वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार दूसरी पारी में लगातार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। लक्ष्मण ने अपने करियर में 8 बार ऐसा किया है, जबकि गावस्कर ने 5 बार यह कारनामा किया है। गिल के पास अगले मुकाबले में गावस्कर की बराबरी का मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications