"IPL से टेस्ट क्रिकेट में स्विच करना मजेदार चैलेंज होगा", शुभमन गिल की WTC फाइनल से पहले आई प्रतिक्रिया 

शुभमन गिल काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं
शुभमन गिल काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं

7 जून से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल (IPL) 2023 में लगभग दो महीने तक खेल कर आ रहे हैं और टीम के पास टेस्ट क्रिकेट में खुद को ढालने के लिए ज्यादा समय भी नहीं था। वहीं, भारत के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 से टेस्ट क्रिकेट में स्विच करने को एक मजेदार चैलेंज बताया है।

शुभमन गिल का आईपीएल के हालिया सीजन में जमकर बल्ला बोला था और वह लीग के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाये थे और भारतीय टीम को भी उम्मीद होगी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भी जमकर रन बरसायेगा।

गिल ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे हैं लेकिन वह समझते हैं कि टेस्ट मैच पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा,

इससे आपको (आईपीएल से) थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग परिदृश्य और पूरी तरह से अलग खेल है। लेकिन यही मज़ा है। पिछले हफ्ते हम अलग माहौल के साथ पूरी तरह से अलग खेल रहे थे और यही चैलेंज है और यही टेस्ट क्रिकेट के बारे में रोमांचक है।

गिल ने पिछले WTC फाइनल को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेल रही है। पिछले संस्करण के फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड ने हराया था। शुभमन गिल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले का जिक्र किया और कहा कि एक बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर टीम ने उस मैच से सबक सीखा है और वह इस अनुभव को भुनाने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा,

हम कुछ चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं और विशेष रूप से उस मैच को खेलने से एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में, उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों से उबरने में सक्षम होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications