Shubman Gill Not Playing Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। मैच का पहला दिन बारिश से रद्द होने के बाद गुरुवार को दूसरे दिन टॉस हुआ। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के पहले टेस्ट मैच में नहीं होने की जानकारी दी।
पहले टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, कप्तान ने बताया अनफिट
बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही टॉस हुआ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। हिटमैन ने इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 का खुलासा करते हुए बताया कि शुभमन गिल 100 प्रतिशत फिट नहीं होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस युवा बल्लेबाज को गर्दन में दर्द की शिकायत है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले टेस्ट मैच में रेस्ट देने का फैसला किया।
सरफराज खान ने किया शुभमन गिल को रिप्लेस
भारतीय टीम के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के बाहर होने पर उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। सरफराज खान ने टीम इंडिया में डेब्यू के बाद काफी प्रभावित किया है। उन्होंने हाल ही में ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में सरफराज खान मौके के इंतजार में थे और उन्हें एक बार फिर से मौका मिल ही गया।
टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल का बेंगलुरू टेस्ट मैच में नहीं होना बहुत बड़ा झटका है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। जहां उनकी पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा आकाश दीप को बाहर रखा गया है। उनकी जगह पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
इस तरह से है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज