आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की श्रंखला के दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू किया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें भारतीय टीम की कैप प्रदान की। मैदान पर मौजूद विराट कोहली के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों और प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने तालियों के साथ कौल का स्वागत किया। इसी के साथ कौल भारत की ओर से टी-20 में पर्दापण करने वाले 74वें खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के विरूद्ध इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में महज़ चार रन देकर बल्लेबाज जेम्स शैनॉन का विकेट झटका। मैच खत्म होने के बाद सिद्धार्थ कौल ने अपने पर्दापण से संबंधित ट्वीट किया। उन्होंने अपने दो फ़ोटो ट्विटर पर साझा किए। एक फ़ोटो में वो बचपन में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं , वहीं दूसरी तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी उन्हें भारतीय टीम की कैप प्रदान कर रहे हैं। इन दोनों फ़ोटो के साथ उन्होंने बेहद मज़ेदार कैप्शन लिखा। कौल ने बचपन वाली फ़ोटो के साथ ' घर से निकलते ही ' लिखा , तो दूसरी तस्वीर के साथ ' कुछ दूर चलते ही ' का कैप्शन जोड़ा।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ कौल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल के इस सीज़न में उन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में तकरीबन 26 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किये थे। बता दें कि कौल 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा कौल 2013 और 2017 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2017 में श्रीलंका दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन उस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लंबे इंतजार के बाद उन्हें इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।