जिम्बाब्वे के कप्तान ने चौथे टी20 में बनाया धांसू रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी के एलिट क्लब में हुए शामिल 

Photo Courtesy: Sony Liv App Snapshots
Photo Courtesy: Sony Liv App Snapshots

Sikandar Raza completes 2000 runs with 50 wickets: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के दौरे पर है। वहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। आज सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी के दौरान उनके कप्तान सिकंदर रजा ने एक खास कारनामा किया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए।

सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल में 2000 से अधिक रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें ऑलराउंडर बने

सिकंदर रजा इस मुकाबले में अच्छी लय में दिखे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान 17 रन बनाते ही रजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

दरअसल, अब वह टी20 इंटरनेशनल में 2000 प्लस रन और 50 प्लस विकेट लेने वाले पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं। रजा ने अपने करियर में अब तक खेले 90 मैचों में 2029 रन बनाने के साथ 65 विकेट हासिल किए हैं।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन का नाम है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 129 मैचों में 23.19 की औसत से 2551 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए 149 विकेट चटकाए हैं।

दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। नबी की गिनती इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने 129 मैचों में 22.31 की औसत से 2165 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 28.16 की औसत से 96 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर मलेशिया के वीरनदीप सिंह हैं। 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने 78 मैचों के करियर में 36.82 की औसत से 2320 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी करते हुए वह 66 विकेट भी झटक चुके हैं।

वहीं, चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज हैं। हफीज ने 119 मैचों में 26.46 की औसत से 2514 रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 61 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications