Sikandar Raza joint second fastest T20I century: इन दिनों ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी टूर्नामेंट खेला जा रहे, जिसमें बुधवार (23 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे ने गांबिया की धज्जियां उड़ा दी और 20 ओवर में 344/4 का स्कोर जड़ दिया, जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टोटल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने रौद्र रूप दिखाया और उनोने अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की। रजा ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो संयुक्त रूप से इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है।
सिकंदर रजा ने खेली धुआंधार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को 7 ओवर में ही 115 रन की शुरुआत मिल गई थी और यहीं से सिकंदर रजा की एंट्री हुई। रजा ने रनों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया और उन्होंने गांबिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रजा ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर शतक पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूदा नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी ईटन की बराबरी की। लॉफ्टी ईटन ने इसी साल फरवरी में नेपाल के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं इस लिस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है। साहिल ने जून 2024 में सायप्रस के खिलाफ 27 गेंद में शतक जड़ा था और अपने नाम जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था।
सिकंदर रजा ने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 7 चौके व 15 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली। उनकी धुआंधार पारी के कारण ही जिम्बाब्वे की टीम सबसे बड़े टोटल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।
बता दें कि जिम्बाब्वे से पहले टी20 इंटरनेशनल और ओवरआल इस फॉर्मेट में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज था, जो अब चकनाचूर हो गया है। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ पिछले साल 20 ओवर में 314/3 का स्कोर बनाया था। अब जिम्बाब्वे ने टॉप स्थान हासिल कर लिया है।