जिम्बाब्वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket Team) ने सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले क्रेग एर्विन (Crag Ervine) जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तानी में नामीबिया (Namibia Cricket Team) से मिली सीरीज हार के बाद यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, हाल ही में नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया था। इस हार के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सिकंदर रजा को नया टी20 कप्तान बनाया है, जबकि क्रेग एर्विन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी करते रहेंगे।
जिम्बाब्वे क्रिकेट का लक्ष्य अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए डैव हॉटन को ही बरकरार रखा है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टी20 रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद है। एर्विन की अगुवाई में जिम्बाब्वे का 38 टी20 मैचों में जीतने का प्रतिशत 54.05 था, जो अभी तक उनके किसी भी टी20 कप्तान से बेहतर है।
वहीं, नए कप्तान सिकंदर रजा की बात करें, तो उन्होंने 2015 से 2021 के बीच जिम्बाब्वे के लिए कुल चार टी20 मैचों में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट में हुए कई बदलाव
इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन सदस्यीय पुरुष चयन पैनल में भी बदलाव किया है। इसमें जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड मुटेंडरा संयोजक के पद पर कायम हैं, लेकिन उनके साथ इस चयन पैनल में अब पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा और हॉटन भी जुड़ गए हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, साथ ही साथ जिम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा भी नहीं ले पाई थी, क्योंकि आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को उनके प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था।
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे पहले राउंड में अपने ग्रुप की शीर्ष पर रही थी, लेकिन सुपर 12 राउंड में सबसे आखिरी स्थान पर अपना खेल समाप्त किया था और उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने से भी चूक गई।