बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ अपनी धुआंधार शतकीय पारी से मैच जिताने वाले जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रजा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी पारी को पेस किया और टीम को मैच जिताया।
सिकंदर रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 109 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 135 रनों की नाबाद पारी खेलकर जिम्बाब्वे को जबरदस्त जीत दिला दी। उनके इस शतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने 304 रनों के टार्गेट को 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
सिकंदर रजा ने अपने जबरदस्त शतक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
हालांकि सिकंदर रजा के लिए ये पारी उतनी आसान नहीं रही। उन्हें इस पारी के दौरान चोट भी लगी लेकिन वो नहीं रुके। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मोमेंटम हमारे पक्ष में था और इनोसेंट काया जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं नहीं चाहता था कि कोई दूसरा बल्लेबाज आए और दोबारा से शुरूआत करे। मुझे चोट लग गई थी और इसीलिए मैं अपने आपको क्रीज पर टाइम देना चाहता था। मैंने कहा कि मैं क्रीज पर वक्त बिताऊंगा और अपने शरीर को वॉर्म रखूंगा और उसके बाद दवा लूंगा। पहले 40 मिनट काफी मुश्किल भरे रहे लेकिन आखिर में मैंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करते हुए इनोसेंट और सिकंदर रजा ने धमाकेदार बैटिंग की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192 रन जोड़े। इनोसेंट काया अपना शतक पूरा कर 110 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि सिकंदर रजा ने एक छोर पकड़े रखा और तेजी से बैटिंग करते हुए शतक बनाया और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।