विंडहोक में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया (NAM vs ZIM) के खिलाफ रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। पहले खेलते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 198/3 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा को 35 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया लेकिन नामीबिया की शुरुआत अच्छी रही। माइकल वैन लिंगेन और निकोलस डेविन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 108 रनों की धमाकेदार शुऊआत दिलाई। वैन लिंगेन ने 10वें ओवर में आउट होने से पहले 37 गेंदों में दस चौके और तीन छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। यहाँ से डेविन को कप्तान गेरहार्ड इरास्मस का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 166 तक पहुँचाया। इरास्मस ने 28 गेंदों में पांच चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली, वहीं डेविन ने 44 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाये। जेजे स्मित ने 11 गेंदों में 25 रन नाबाद बनाकर टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुँचाया। ज़िम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल और टेंडाई चटारा ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा और निक वेल्च 19 गेंदों में 25 रन बनाकर 32 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इनोसेंट काइया ने कप्तान क्रेग एर्विन (10) के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। एर्विन नौवें ओवर में 56 के स्कोर पर आउट हुए, जबकि काइया 30 गेंदों में 37 रन बनाकर 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर यान निकोल लोफ्टी-इटन का शिकार बने।
यहाँ से सिकंदर रजा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए रयान बर्ल (7) के साथ 35, पांचवें विकेट के लिए वेस्ली मैधेवेरे (23) के साथ 55 रन जोड़े। मैधेवेरे का विकेट 18वें ओवर में 167 के स्कोर पर गिरा लेकिन सिकंदर रजा डटे रहे और छठे विकेट के लिए क्लाइव मडांडे (5) के साथ सिर्फ 15 गेंदों में 33 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन बनाने थे और पहली पांच गेंदों पर 15 रन आये, आखिरी गेंद पर चौका लगा सिकंदर रजा ने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चौके और नौ छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली।
पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने अभी तक शुरूआती दो मैचों के बाद एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। तीसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जायेगा।