"युवाओं का राह दिखाने का कर रहा हूं प्रयास", जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं सिकंदर रजा

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। एक ओर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रोमांचक सीरीज खेल रही है तो दूसरी ओर SA20 लीग, ILT20 और BPL का भी रोमांच जारी है। इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) भी भाग ले रहे हैं और वह दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) का हिस्सा हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने युवा खिलाड़ियों को लेकर खास बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्रयास कर रहा हूं।

एएनआई से बात करते हुए सिकंदर रजा ने कहा, ‘मैं टीम के सभी खिलाड़ियों पर अपना होमवर्क करता हूं, खासकर तब जब मैं उनके साथ पहली बार खेल रहा हूं। टीम में जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क के लिए बिग बैश लीग शानदार रहा। मैक्स होल्डन का काउंटी सीजन काफी अच्छा था। यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज अरविंद वृत्या ने नेपाल के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगाए थे। ऐसे में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में इन खिलाड़ियों से संपर्क कर आप अपना सपोर्ट दिखाते हैं और उन्हें विश्वास में लाते हैं। मैं उन्हें बताता हूं कि उनकी प्रगति पर हमारी नजर है।’

सिकंदर रजा ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल लीग टी20 क्रिकेट से यूएई के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। रजा ने कहा, ‘इस तरह की घरेलू लीग के होने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों को जल्दी बेहतर होने और सीखने में मदद मिलेगी। इसकी मदद से यूएई के खिलाड़ियों के पास अच्छी क्रिकेट टीम बनाने का एक शानदार मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 लीग की मदद से उन खिलाड़ियों को दुनिया के कुछ सबसे शानदार खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का मौका मिल रहा है।’

आपको बता दें कि दुबई कैपिटल्स को आज इस लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस मैच में दुबई कैपिटल्स बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now