झुग्गियों में बिताया बचपन, अब बनीं WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी; कौन हैं सिमरन शेख?

सिमरन शेख के लिए लगी सबसे महंगी बोली (Photo Credit - Instagram/simranshaikh54123)
सिमरन शेख के लिए लगी सबसे महंगी बोली (Photo Credit - Instagram/simranshaikh54123)

Gujarat Giants Bought Simran Shaikh In WPL Auction : वुमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस दौरान कई सारी महिला खिलाड़ियों के लिए बोली लगी। कई सारी खिलाड़ी ऐसी रहीं जिनकी किस्मत इस ऑक्शन के दौरान चमकी है। ऐसी ही एक क्रिकेटर हैं सिमरन शेख जिन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन ने करोड़पति बना दिया है। सिमरन शेख मुंबई के धारावी इलाके से आती हैं जिसे एशिया का सबसे बड़ा स्लम भी कहा जाता है लेकिन अब वुमेंस प्रीमियर लीग की वजह से उनकी किस्मत पलट गई है। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा है और वो इस बार की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं।

Ad

सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान सिमरन शेख को खरीदने के लिए गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वार देखने को मिला और आखिर में जायंट्स की टीम बाजी मारी। गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने माना कि वो सिमरन और डियांड्रा डॉटिन को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। क्लिंगर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट भारत के घरेलू टूर्नामेंट पर नजर रखे हुए था। सिमरन के पास जबरदस्त हिटिंग क्षमता है और वो ताबड़तोड़ छक्के लगा सकती हैं। इसी वजह से निचले क्रम में काफी जबरदस्त फिनिशर साबित हो सकती हैं।

Ad

सिमरन शेख की अगर बात करें तो इससे पहले वो वुमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि उस दौरान वो बुरी तरह फ्लॉप रही थीं। सिमरन 9 मैचों में सिर्फ 29 रन ही बना सकी थीं और उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 11 रन ही रहा था। इसी वजह से 2023 के सीजन के दौरान वो अनसोल्ड रही थीं। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और इसका ईनाम उन्हें मिला है। अब वो अगले सीजन में गुजरात की टीम के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।

आपको बता दें कि भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी जी कमालिनी पर भी छप्पर फाड़ पैसा बरसा है और इस युवा 16 साल की खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रूपये का बड़ा दांव लगाते हुए अपने पाले में किया है। 10 लाख रूपये की बेस प्राइस वाली इस होनहार विकेटकीपर बैटर को लेकर मिनी ऑक्शन में जबरदस्त रेस चली और आखिर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications