झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 15वें मुकाबले में Singhbhum Strikers (SIN) का सामना Dhanbad Dynamos (DHA) से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 24 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Singhbum Strikers का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है और 4 में से वो सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं। दूसरी तरफ Dhanbad Dynamos ने भी काफी निराश ही किया है और वो एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं।
Jharkhand T20 League (SIN vs DHA ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Singhbhum Strikers
बाल कृष्णा, कुमार करन, शरनदीप सिंह, प्रतीक भकट, सुमित कुमार, अंकित कुमार, सत्येंद्र कुमार प्रजापति, अजय यादव, गौरव कुमार, अमित कुमार और आर्यमन लाला।
Dhanbad Dynamos
नजीम सिद्दक्की, आर्यन हूडा, सत्य सेतु, साहिल राज, अनिर्बन चैटर्जी, कौशल सिंह, युवराज कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद आसिफ मंसूरी, अभिषेक यादव और अभिषेक चौधरी।
मैच डिटेल
मैच - Singhbhum Strikers vs Dhanbad Dynamos
तारीख - 24 जुलाई 2021, 9 AM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
रांची में खेले जा रहे इस लीग के पिछले कुछ मुकाबलों में बल्लेबाजों को काफी मदद मिल रही है। बल्लेबाजों को उनके शॉट की वेल्यू मिल रही है और पेसर्स को भी नई गेंद के साथ मूवमेंट मिलने की संभावना है। हालांकि दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनना चाहेंगे।
SIN vs DHA Dream11 Prediction Today (Jharkhand T20)
Fantasy Suggestion #1: सुमित कुमार, कुमार करन, आर्यन हूडा, सत्य सेतु, कौशल सिंह, बाल कृष्णा, युवराज कुमार, साहिल राज, अजय यादव, आर्यमन लाला और विकास कुमार।
कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - कौशल सिंह
Fantasy Suggestion #2: सुमित कुमार, नजीम सिद्दक्की, अंकित कुमार, कुमार करन, सत्य सेतु, कौशल सिंह, बाल कृष्णा, साहिल राज, प्रतीक भकट, आर्यमन लाला और विकास कुमार।
कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - नजीम सिद्दक्की