National T20 Cup का 12वां मुकाबला Sindh और Khyber Pakhtunkhwa (SIN vs KHP) के बीच 30 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Sindh ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Khyber Pakhtunkhwa ने 3 में से दो मैच जीता है और अंक तालिका में इस समय चौथे स्थान पर हैं।
SIN vs KHP के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sindh
सरफराज अहमद (कप्तान), शान मसूद, शरजील खान, खुर्रम मंजूर, सौद शकील, दानिश अजीज, अनवर अली, रुमान रईस, मोहम्मद हसनैन, शहनवाज धानी, जाहिद महमूद
Khyber Pakhtunkhwa
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), फखर ज़मान, साहिबजादा फरहान, मुसादिक अहमद, मोहम्मद वसीम, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अफरीदी, शाहीन अफरीदी, इमरान खान, अरशद इक़बाल, आदिल अमीन
मैच डिटेल
मैच - Sindh vs Khyber Pakhtunkhwa
तारीख - 30 सितंबर 2021, 8 PM
स्थान - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में बैलेंस विकेट देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों को यहाँ मदद मिलने की संभावना है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ मूवमेंट मिल सकती है। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।
SIN vs KHP के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, शरजील खान, खुर्रम मंजूर, साहिबजादा फरहान, अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम, इमरान खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, शहनवाज धानी
कप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - शाहीन अफरीदी
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, शरजील खान, खुर्रम मंजूर, साहिबजादा फरहान, अनवर अली, दानिश अजीज, मोहम्मद वसीम, इमरान खान, शाहीन अफरीदी, जाहिद महमूद, शहनवाज धानी
कप्तान - शहनवाज धानी, उपकप्तान - मोहम्मद रिज़वान