झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 5वें मुकाबले में Singhbhum Strikers (SIN) का मुकाबला 19 जुलाई को Ranchi Raiders (RAN) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Singhbum Strikers और Ranchi Raiders दोनों ही टीमों के पास इस समय मोमेंटम नहीं है। यह दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। इन दोनों की नजर जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए जीत की लय प्राप्त करने पर होने वाली है।
Jharkhand T20 League (SIN vs RAN) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Singhbhum Strikers
बाल कृष्णा, सुमित कुमार, विलफ्रेड बेंग, अमरदीप सिंह, कुमार करन, अंकित कुमार, अजय यादव, आर्यमन लाला, विनायक विक्रम, अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार प्रजापति।
Ranchi Raiders
आर्यमेन सेन, प्रेम कुमार सिंह, आदित्य सिंह, पंकज कुमार, सुप्रियो चक्रवर्ती, रोनी कुमार, रवि यादव, हर्ष राणा, मनीषी, रौनक कुमार और आलोक शर्मा।
मैच डिटेल
मैच - Singhbhum Strikers vs Ranchi Raiders
तारीख - 19 जुलाई 2021, 9 AM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
रांची में विकेट गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद कर रही है और यहां बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विकेट पेसर्स के पक्ष में रहने की उम्मीद है और साथ ही में यह धीमी भी हो सकती है। इससे स्पिनर्स भी मैच में अहम रोल निभा सकते हैं। 140 से ऊपर का स्कोर यहां अच्छा साबित हो सकता है।
Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (SIN vs RAN)
Fantasy Suggestion #1: पंकज कुमार, कुमार करन, आर्यमेन सेन, विलफ्रेड बेंग, अंकित कुमार, आदित्य सिंह, बाल कृष्णा, प्रेम कुमार सिंह, अजय यादव, सुप्रियो चक्रवर्ती और रौनक कुमार।
कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - आदित्य सिंह
Fantasy Suggestion #2: पंकज कुमार, कुमार करन, आर्यमेन सेन, सुमित कुमार, अंकित कुमार, आदित्य सिंह, बाल कृष्णा, प्रेम कुमार सिंह, अजय यादव, सुप्रियो चक्रवर्ती और रौनक कुमार।
कप्तान - कुमार करन, उपकप्तान - सुप्रियो चक्रवर्ती