कभी अपनी स्विंग गेंदबाजी से सुर्ख़ियों में रहने वाले इरफ़ान पठान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज उनके बड़े भाई युसूफ पठान आजकल क्रिकेट के अलावा भी कुछ अलग कार्य कर रहे हैं और जीवन का लुत्फ़ भी उठा रहे हैं। इरफ़ान पठान और युसूफ पठान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वे अपने घर पर खूब मस्ती कर रहे हैं, इसका नमूना उन्होंने ट्विटर पर अपने-अपने वीडियो डालकर दिखाया। इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दोनों बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गाने के वीडियो का कुछ हिस्सा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला है। दिलचस्प बात यह रही कि युसूफ पठान ने इरफ़ान के गाने का वीडियो डाला है जबकि इसका उल्टा करते हुए इरफ़ान पठान ने अपने बड़े भाई का वीडियो डालते हुए लिखा है कि वाह बड़े भाई क्या बात है। युसूफ ने भी छोटे भाई के गाने पर तारीफ में कहा है कि वाह छोटे मियां क्या सुर लगाये हैं।
उल्लेखनीय है कि दोनों भाई भारतीय क्रिकेट में खेल चुके हैं। फिलहाल उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है और काफी समय से बाहर चल रहे हैं। फैन्स के साथ लगातार जुड़े रहने वाले इरफ़ान और युसूफ कोई मौका नहीं चूकते और लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। आईपीएल 2017 में खेलने के बाद वे छुट्टियों के साथ अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। ट्विटर पर उनके गानों वाले वीडियो देखकर लोगों में ख़ुशी है और काफी बार शेयर के साथ लाइक भी किया जा चूका है। टीम से बाहर होने के बाद भी इस प्रकार फैन्स से जुड़े रहने का शानदार तरीका उनके सम्मान में चार चांद लगाने वाला कदम कहा जा सकता है।