भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के प्रदर्शन से खुश हुए विव रिचर्ड्स

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज़ दौरे पर है जहां उसे वेस्टइंडीज़ के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के नए कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल का ये पहला टूर्नामेंट है। 4 टेस्ट मैचों की सीरिज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। वैसे अगर देखा जाये तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 112 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है जबकि मेज़बान ईस्टइंडीज़ इस रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज़ है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैच पूरे हुए चुके हैं और पहला टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को एक पारी और 92 रनों से हराया था। पहले टेस्ट मैच भारत द्वारा करारी हार के बाद मेज़बान टीम की जमकर आलोचना हुई थी और ऐसा ही कुछ बुरा हाल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी नज़र आया। पर अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे युवा ऑलराउंडर रॉस्टन चेज़ ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को हार के मुंह से बचाया और हारे टेस्ट को ड्रॉ करने में कामयाब रहे। चेज़ और बाकी वेस्टइंडियन बल्लेबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कई बड़े दिग्गजों ने टीम की जमकर तारीफ की। इन दिग्गजों में वेस्टइंडीज़ के सर विव रिचर्ड्स भी शामिल हैं। एक वेबसाईट से बात करते हुए 64 वर्षीय रिचर्ड्स ने कहा “दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद मुझे ये उम्मीद होने लगी है कि ये टीम भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी”। जो मैंने दूसरे टेस्ट में देखा वो इस युवा टीम का एक लाजवाब प्रदर्शन था, मुझे उनपे गर्व है। उन्होंने अपने सामने आई चुनौती का मुहतोड़ जवाब दिया, हम सब को उनके इस प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए। भले ही वो इस टेस्ट मैच को जीत नहीं पाए लेकिन मेरा ये भरोसा है कि ये टीम काफी आगे तक जाएगी”: विव रिचर्ड्स इस सीरिज़ का तीसरा मैच सेंट लूसिया में 9 अगस्त से शुरू हो रहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि बाकी के दो मैचों में क्या वेस्टइंडीज़ की युवा टीम रिचर्ड्स के भरोसे को बरकरार रख पायेगी।

Edited by Staff Editor